यह आग महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10 बजे लगी। हादसे में 16 नवजात घायल हो गए।
यह दुखद घटना उस समय हुई जब देश में नवजात शिशु सप्ताह (15 से 21 नवंबर) मनाया जा रहा है।
कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सचिन महोर ने बताया, "शुक्रवार रात करीब 10:30 से 10:45 के बीच एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। उस समय वहां 49 बच्चे भर्ती थे।"
उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में मृत तीन बच्चों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
महोर ने कहा कि जिस यूनिट में आग लगी, वहां अधिकांश बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, जिससे आग और तेजी से फैल गई।
0 Comments